Menu
blogid : 2003 postid : 124

बायोगैस प्लांट लगाओ, उर्जा संकट भगाओ

HALLABOL
HALLABOL
  • 63 Posts
  • 147 Comments

भारत देश जिसकी आबादी १०० करोड़ से ज्यादा है I जहा आज भी आजादी के ६३ साल बाद भी हर गाँव तक बिजली पहुचाना संभव नहीं I आज भी हर घर को रसोई गैस उपलब्ध कराया नहीं जा सकता I आज भी कई गाँव में खाना लकड़ी या चूल्हे पे पकाया जाता है I और बिजली एक स्वप्न सामान है I वैसे में हर एक गाँव में से बिजली संकट को एक चुटकी में ख़तम करना संभव नहीं I लेकिन इसमें से धीरे धीरे हम हल निकल सकते है I बायोगैस इस समस्या का एक हल है I

आप जरा सोचिये भारत जिसमे १०० करोड़ से ज्यादा लोग रहते है वह दिन का कितना सारा जैविक कचरा निष्कासित होता होगा ? कितना कचरा ऐसे ही व्यर्थ जाता होगा I यह कचरा हम इस्तेमाल करके बिजले, गैस एवम उत्तम कक्षा का कुदरती खाद बना सकते है I यह सब चीजे हमे हमारी स्कूल में पढाया गया था I हर कोई इस बात को जनता है लेकिन अफ़सोस इस दिशा में हम सबकी सोच निराशाजनक है I हमारे सामने अपनी उर्जा जरुरत का एक अच्छा सा हल मौजूद है लेकिन इस तरफ सरकार की उदासीनता एवम हम जनता भी नहीं सोचती I हम जानते नहीं है लेकिन जैविक कचरा भी किसी सोने से कम नहीं I

इसके लिए हमे गाँव एवम शहर की हर गटर लाइन को एक मध्यस्थ टंक के साथ जोड़ना होगा I मतलब एक ऐसी व्यवस्था जो जैविक कचरे को एक जगह एकत्रित करे I मन की शहर में ऐसा करना थोडा मुश्किल भरा होगा लेकिन जहा गाँव जहा शहर की तुलना में आबादी कम है ऐसी जगह यह करना संभव है और इसके पीछे लगने वाली लागत भी कम होगी I जहा शहर में जैविक कचरे को एकत्रित करने के लिए ४ या ५ जगह टंक लगाने होगे वह गाँव में एक ही जगह टेंक लगा सकते है I और एक गाँव की टेंक को चार पांच गाँव के साथ जोड़ा जा सकता है I

हम सब जानते है की जैविक कचरे से मिथाइल गैस बनती है जो उर्जा का मुख्या स्त्रोत है I हम सभी जिव हायड्रोकार्बोन से बने हाई और सभी उर्जा के स्त्रोत में यह घटक पाया जाता है I हम सब लोग अपने आप में ही एक उर्जा के स्त्रोत है I

जो भी कचरा मध्यस्थ टेंक में एकत्रित होगा वोह धीरे धीरे सड़ने लगता है और उसमे से मिथाइल गैस बनने लगती है जो की उर्जा का एक स्त्रोत है I इस गैस से हम बिजली, रसोई गैस एवम खेत के पम्प भी चला सकते है I मतलब १ किलो जैविक कचरे से हम तक़रीबन इतनी बिजली पैदा कर सकते है जिससे १००वाट के बल्ब को १ घंटे तक चलाया जा सकता है या उससे भी ज्यादा I मतलब अगर एक किलो जैविक कचरा इतनी बिजली दे सकता है तो सोचो हजारो लाखो किलो कचरा कितनी बिजली पैदा कर सकती है I इससे हमारी उर्जा की समस्या ख़तम तो नहीं कम हो जाएगी I और देश पे पेट्रोल एवम खनीज तेल के कारन पड़ने वाली महंगाई में भी कमी आयेगी I और इससे एक फायदा यह भी होगा की इसके बाद जो कचरा बचेगा उससे एक उत्तम प्रकार की खाद बनेगी जो जमीन की उपज क्षमता को बढ़ाएगी I

सौ बात की एक बात हम और सरकार अगर इस दिशा में सोचे तो आपसी सहयोग से इस मामले में सकारात्मक कदम ले सकते है I अगर केंद्र, राज्य सरकार सहयोग दे और जनता भी अपनी तरफ से सहयोग जोड़े तो भारत में से उर्जा की समस्या कम हो जाएगी I और इससे वैश्विक पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी पूरी हो जाएगी I इससे कोई भी हानिकारक समस्या या प्रदुषण नहीं फैलता जो वाकई में अच्छी बात है I कुछ कुछ गाँव में सरकार-जनता के साझा योगदान से इस गैस के लिए प्लांट लगाये गए है जिसके अच्छे परिणाम आये है I

आओ हम सब एक संकल्प ले की इस दिशा में आगे बढे I लोगो में जाग्रति लाये और यथा शक्ति योगदान के साथ हम सब गाँव गाँव और शहर में बयोगास प्लांट लगाये और देश पे पेट्रोल डीसेल के कारन बढ़ने वाली अनियत्रित महंगाई को रोके I

गौरव पाठक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh