Menu
blogid : 2003 postid : 96

माननीय गृहमंत्रीजी भगवे कोसना छोड़ीये और देश की सुरक्षा पर ध्यान दीजिये I

HALLABOL
HALLABOL
  • 63 Posts
  • 147 Comments

हमारे गृहमंत्री माननीय श्री चिदम्बरमजी आज कल देश की आंतरिक राजनीति में इतने व्यस्त है की वोह अपनी सही जिम्मेदारी और अपने पद की गरिमा को भूल भगवे और हिन्दू आतंकवाद को कोसने में लगे है I अरे जनाब देश में भगवे और हिन्दू आतंकवाद की बातो को अभी बंध करके देश की सुरक्षा का सोचिये I वर्ना कही देर न हो जाये I

आज कल देश में एक तरफ नक्सलिस्ट, माओइसट और आतंकवाद दिन बदिन बढ़ता जा रहा है I पिछले दो दिनों में नक्सल और माओईसट ने जिस तरह से देश में कहर मचाया है वाकई में एक चिंता का विषय है I दूसरा चाइना की तरफ से पाक हस्तक कश्मीर में हो रहा सेना का दबाव भी हमारे लिए एक चिंता का विषय है I क्यूंकि वहा से भारत की सरहद पर आसानी से नज़र राखी जा सकती है I एक निजी न्यूज़ चेनल के हवाले से यह भी खबर आई है की चाइना अब नेपाल के माओईस्ट नेताओ को खरीद कर अब नेपाल में भी अपनी हाजरी दर्ज करवाना चाहते है I

मतलब साफ़ है चाइना भारत को चारो तरफ से घेर रहा है और भारत पर दबाव बढ़ा रहा है I भारत के लिए यह एक अत्यनत गंभीर समस्या है I १९६२ का इतिहास फिर से दोहरा रहा है I अगर इसको गंभीरता से न लिया तो सच में इसके परीणाम बहोत भयानक हो सकते है I और चाइना भी यह भली भांति जनता है की भारत की वर्तमान सरकार को देश की राजनीती और सुरक्षा से ज्यादा सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने में और अपनी जूठी बिन्साम्प्र्दायिक छबी को जनता के सामने लाके वोट बटोरने में रस है I मतलब साफ़ है कांग्रेस आने वाले समय में आनेवाले राज्यों के विधानसभा चुनाव और गुजरात को लेकर कुछ ज्यादा चिंतित है I तभी जिस सीबीआई का उपयोग देश की सुरक्षा के लिए करना चाहिए उसका उपयोग अन्य राज्यों के नेताओ के खिलाफ जुट मुठ के एनकाउन्टर केस में कर रही है और मनगड़ंत बाते बना रही है I

और जब इन सब चीजो से कुछ नहीं हुआ तो भगवे और हिन्दू आतंकवाद का मुद्दा लेकर वोटो की राजनीति खेलनी शुरू करदी I इन्ही सब हलचल में चाइना ने पाक हस्तगत कश्मीर में अपनी सेना खडी करदी और वोह भी एक दो प्लाटून नहीं तकरीबन ११००० सैनिक I मतलब साफ़ है चाइना अब अपनी ताकत की जोर पर न सिर्फ दक्षिण एशिया पर पुरे विश्व में अपनी ताकत आजमाना चाहता है I और भारत इन सब चीजो से दूर गन्दी राजनीति में लगा हुआ है I सिर्फ इन सब चीजो का कड़े शब्दों में विरोध से नहीं लेकिन ईंट का जवाब पत्थर से देने में है I भारत सोचता है की चाइना के खिलाफ अमेरिका उसका सहयोग देगा लेकिन भारत को एक चीज नहीं भूलनी चाहिए की अमेरिकी अर्थतंत्र पूरा चाइना पर चल रहा है और अमेरिकी चलन में सबसे ज्यादा हिस्सेदरी चाइना की है I और अमेरिकी नेता यह कभी नहीं चाहेगे की वोह चाइना से हाल वर्तमान में कोई मुसीबत मोड़ ले I मतलब साफ़ है भारत भले ही विश्व की दुसरे नंबर की आर्थिक ताकत हो लेकिन हल के मौजूदा समय में भारत और भारत के नेताओ को छिछोरी राजनीती से ऊपर आके अब देश के बारे में एवम देश की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए I और अपनी सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए I हिन्दू मुस्लिम की राजनीती से ऊपर आके राष्ट्रधर्म की बात करनी चाहिए और देश की सुरक्षा एवम ख़ुफ़िया तंत्र का राजनीतिक उपयोग बंध करके देश की सुरक्षा के उपयोग में लगाना चाहिए I

अंत में देश की सुरक्षा के लिहाज से यह बहोत ही नाजुक समय है और ऐसे में कोई भी लापरवाही एक बहोत गंभीर परिणाम में बदल सकती है I पर यह सब मौजूदा समय की केंद्र सरकार पर निर्भर है वोह कैसे इस मामले पे बोलती है क्यूंकि अब तक सिर्फ कड़े शब्दों में विरोध के अलावा कुछ नहीं किया है I बस सरकार सी रही है और देश की आंतरिक एवम बाह्य सुरक्षा पर खतरा है लेकिन सरकार को कोई फिकर नहीं I बस उसे अपनी कुर्सी और जूठी बिन्संप्रदायिक छबी की पड़ी है I पिछली बार चाइना ने कैलाश मानसरोवर पर कब्ज़ा किया था अबकी बार तो वोह पूरा कश्मीर लेने की दनत से आगे बढ़ रहा है और उसका साथ पाकिस्तान दे रहा है I

वाकई में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री को इसके बारे में सोचना चाहिए और अब वक़्त है कदम उठा ने का न की कैमरे के सामने सिर्फ बाते हाकने का I बस सब कुशल हो ऐसी ही हमारी उम्मीद है लेकिन नेता भी अपनी जिम्मेदारी समजे ऐसी हमारी गुजारिश है I

जय हिंद I
गौरव पाठक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh