Menu
blogid : 2003 postid : 72

सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर पर इतना बवाल क्यूँ?

HALLABOL
HALLABOL
  • 63 Posts
  • 147 Comments

कल के दिन सभी समाचार चेनलो में गुजरात के भूतपूर्व गृह राज्यमंत्री श्री अमित शाह छाए रहे I सभी चेनलो ने मनो की वोह एक पेशेवर खुनी हो इस तरह से उनको दर्शाया I बात दरअसल यह है की माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था की सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर केस के तहत अमित शाह की पूछताछ हो I सीबीआई ने उन्हें समन्स दिए थे I अब भाई साहब ऐसी कौनसी जल्दी थी जो एक ही दिन में किसी को सिर्फ २ घंटे के अन्दर दो दो समन्स भेजे जाए और उसे कुछ बोलने या अपना पक्ष रखने से पहले उसके खिलाफ चार्जशीट रख दी जाये I और वोह भी ३०००० पन्नो की I सुप्रेमे कोर्ट ने अमित शाह पर सिर्फ गवाहों को धमकाने का आरोप लगाया था जो की चार्जशीट में बताये गए आरोपों से एकदम अलग है I सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर केस में अमित शाह को जान्बुजकर ही दोषी बनाया गया है I

अब आइये हम जानले की यह सोहराबुद्दीन कौन है I सोहराबुद्दीन एक पेशेवर अपराधी था I जिसको ५ राज्यों की पुलिस ने एक मन हुआ मुजरिम माना है I लेकिन केंद्र की कांग्रेस सरकार को गुजरात में हो रहे विकास कार्यो को देख कर एक जलन सी हो रही है I क्यूंकि यहाँ गुजरात में १९९० से लेके आज तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आई है I एवम नरेन्द्र मोदी को गुजरात की जनता ने जिस तरह से जिताकर कांग्रेस को मात दी है उसके चलते कांग्रेस ने सीबीआई का साथ लिया है I और गुजरात में हुए एनकाउन्टर में जैसे मोदी और शाह ने ही सब पर गोलिया दागी हो ऐसा चित्र सबके सामने खड़ा कर रही है I और उसकी इस जूठी बातो में इलेक्ट्रोनिक मीडिया उसका साथ दे रही है I दोनों मिलके गुजरात के विकास कार्यो में एक अड़चन दाल रही है I

सोहराबुद्दीन कोई दूध का धुला नहीं था I उसके घर से एके ४७ और काफी भरी मात्र में कारतूस भी मिले थे I जब संजय दत्त को सिर्फ मुंबई के १९९३ ब्लास्ट में मदद करने के आरोप में सजा हो सकती है तो फिर सोहराबुद्दीन कैसे निर्दोष हुआ? जिसके घर से बंदूके एवम जिन्दा कारतूस मिले वोह निर्दोष कैसे? और जनाब एनकाउन्टर हर राज्य में होता है फिर गुजरात में हुए एनकाउन्टर की ही सीबीआई जाँच क्यूँ? क्या गुजरात इतना बिन्सलामत है की यहाँ रहना मुश्किल है? सच तो यह है ली अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में गुनाह कम है I जबकि डेल्ही,मुंबई,कोल्कता जैसे शहरो की तुलना अहमदाबाद,सूरत में काफी कम गुनाह है I जिसके लिए राज्य सरकार को में धन्यवाद देना चाहता हु I और में गर्व से कहता हु की गुजरात में औरतो की सलामती काफी अच्छी है I अन्य राज्यों की तुलना में यहाँ औरते सलामत है I

कांग्रेस के लिए गुजरात में अगर कसब भी मारा जाता तो वोह एक आम गुनेहगर होता I फिर भले ही उसे लश्कर इशरत जहा की तरह अपना सगिर्द बताये कांग्रेस के लिए वोह एक आम गुनेह्गर होता I क्यूंकि गुजरात में बीजेपी है I और गुजरात में हो रहा विकास किसी को नहीं भाता I

सच तो यह है की गुजरात की जनता कांग्रेस की यह मनसा जानती है और इसीलिए कितना भी गुजरात को बदनाम करे गुजरात में मोदी की सरकार रहेगी और आगे भी जीतेगी I कांग्रेस को यहाँ कोई नहीं पूछता I इसीलिए वोह आयेदिन ऐसे जूठे आरोप लगाकर और गुनेह्गर को एक निर्दोष नागरिक बताकर सीबीआई के जरिये गुजरात और उनके नेताओ को बदनाम करने की एक सोची समाजी साजिश है I

अंत में हमारी कांग्रेस से अपील है की कृपया करके आप गुजरात को बदनाम करने की साजिश बांध करे I जो मरे गए है उनका कोई न को आपराधिक इतिहास है और वोह सभी देश द्रोही कृत्य में शामिल थे I और अगर एनकाउन्टर में उनकी मौत हो गयी तो कोई बड़ी बात नहीं I इसीलिए आज गुजरात में अपराध कम है I और वैसे भी गुजरात के लिए तो केंद्र सरकार को पहले से ही एक दुस्भावना है I

दोस्तों क्षमा करना लेकीन एक गुजराती होने के नाते मेरा आज खून खुल उठा है और बार बार जो यह जूठे मोठे केस खड़े करके केंद्र की गुजरात सर्कार को अस्थिर करने की जो मंशा है उससे काफी दुःख है I गुजरात में राजकीय स्थिरता के चलते आज गुजरात की प्रगति किसी अन्य राज्य के चलते काफी अच्छी है I आतंक मुक्त एक वातावरण है I सब मिलजुल कर काम कर रहे है I और ऐसे में सीबीआई का साथ लेके जूठमुठ के बिन्संप्रदायिकता देखा ने के लिए किसी भी नेता को निशाना बना के एक अस्थिरता का माहौल खड़ा करने का एक सुनियोजित प्रयास है I लेकिन हम गुजरात की जनता पूरी तरह से मोदी और उनके साथियों के साथ है और आप कितना भी जोर लगा लो हम उनको ही जीतकर लायेगे आपसे जो होता है आप करलो I क्यूंकि लोकशाही में सबसे ऊपर जनता है और जनता के आगे न सीबीआई न ही सुप्रीम कोर्ट आती है I इसलिए कृपया करके गुजरात में कांग्रेस गन्दी राजनीती करना छोड़ दे और जनता की बात सुने I

जय गर्वि गुजरात I जय हिंद I

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh