Menu
blogid : 2003 postid : 68

हाय रे कांग्रेस तेरी यही कहानी, गरीबो की मति मारी, जो तुझे चुनके लायी

HALLABOL
HALLABOL
  • 63 Posts
  • 147 Comments

हाय रे कांग्रेस तेरी यही कहानी,
जूठे वादों से सरकार बनानी I
गरीबो की मति है मारी,
जो तुझे चुनके लायी I
आते ही अपना रंग है दिखाया,
लोगो के मुहसे निवाला छीना I
सत्ता के मद में जनता को भुलाया,
मुनाफाखोरो को है साथ दिया I
बच्चो से दूध को हटाया शराब को सस्ता किया,
खाने को हराम किया महंगाई से कमर को तोडा I
आमदनी में कोई बढौती नहीं जनता की कोई फिकर नहीं,
महंगाई की फिकर नहीं बस अपनी सरकार है बचानी I
इसीलिए कृषि मंत्री को हर वक़्त बचने की कोशिस है जारी,
युवराज चुप है महारानी गम है जनता के हमदर्दी के दावे की यह पोल है I
बस करो हमदर्दी का नाटक बस करो जूठी तसल्ली की आदत,
जानते है हम आपकी मनसा को इसीलिए चुप है महंगाई पे I
गरीबो को है भुलाया आम जनता का दर्द है बढाया,
लोगो को बेहाल किया है जनता को नासमाज समजा है I
यह मत भूलो हम जनता है सत्ता का पत्ता हमारे पास है,
५साल है आपके पास एक दिन है हमारे पास I
आना तो है हमारे ही पास मत भूलो आप इस बात को साब I
जागो कुम्भकर्ण की निद्रा से जागो आग लगी है बाजार में I
खाना पीना हुआ है महंगा जनता का जीना मुश्किल हुआ है,
जान ही सस्ती बची है अबतो अर्थी का सामान भी महंगा हुआ है I
जीना भी मुश्किल मरना भी मुश्किल कांग्रेस के राज में इलाज है मुश्किल,
जूठे का मुह कला सुना है पर यहाँ तो जुठो की बोलबाला है I
डेल्ही में जुठो का दरबार लगा है सबके ऊपर आसमान फटा है,
पानी की जगह पर अशरुओ की वर्षा से लोगो के मन को झटका लगा है i
आम आदमी के साथ बतानेवालो से,
अब जनता का मोह भंग हुआ है I
कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार बाधा है,
क्यूंकि कांग्रेस ने ही इसे जनम दिया है I
आंतंकवाद से ज्यादा अब तो भुखमरी से खतरा है हमको,
कांग्रेस के राज में अब इन्द्रदेव भी हमसे नाराज हुआ है I
वर्षा भी अब रूठ चुकी है धरती भी अब सुख चुकी है,
जनता ने सबको ऐसा चूसा है बिन मांस के हड्डी का ढांचा लग रही है I
स्थिति की घम्भिरता को नहीं जानती ऐसी निक्कमी सरकार चुनी है,
हाय रे कांग्रेस तेरी यही कहानी,गरीबो की है मति मरी, जो तुझे चुनके है लायी i

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh